Thursday, January 6, 2011

ओपीडी में महिलाओं का हंगामा

गोड्डा : सदर अस्पताल में मंगलवार को महिला चिकित्सक डय़ूटी पर नहीं आयी. फलत दूर-दराज से पहुंची महिलाओं का उचित इलाज नहीं हो पाया. इससे गुस्सायी महिलाओं ने तकरीबन आधे घंटे तक ओपीडी में जमकर हंगामा किया. इस दौरान महिलाओं ने अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर अपना गुस्सा निकाला. सूत्रों के मुताबिक दूर-दराज से महिलाएं अपना इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंची थीं.

महिलाओं ने लाइन में खड़ा होकर परची कटाया. फिर घंटो चिकित्सक का इंतजार किया. मगर महिला चिकित्सक डय़ूटी पर नहीं आयीं. इस पर परची कटाने वाली महिला रोगियों को आउटडोर में ही डय़ूटी पर तैनात एक अन्य चिकित्सक से इलाज कराने को कहा गया. इससे महिलाएं भड़क उठी. उन्होंने इलाज कराने से भी इनकार कर दिया.

इस मामले को लेकर महिलाओं ने हंगामा किया.आक्रोशित महिलाओं ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसके चौधरी से इस बाबत शिकायत की. डीएस श्री चौधरी ने महिलाओं को काफी देर तक समझा-बुझा कर शांत कराया. श्री चौधरी ने बताया कि अस्पताल में एक ही महिला चिकित्सक हैं
, जो फिलव बंध्याकरण कर रहीं हैं. चिकित्सकों की कमी के कारण इस तरह की परेशानी हो रही है.

इसके पश्चात दर्जनों महिला व छात्राओं का इलाज डीएस श्री चौधरी ने किया. इस दौरान महिलाओं में सावित्री चौधरी
, बंदो देवी, वंधना कुमारी, रविना हेंब्रम व छात्राओं में मझली पहाड़िन, सुतिका हेंब्रम, प्रिया मुर्मू, उर्मिला किस्कू, मी सहित दर्जनों रोगी उपस्थित थे.

Wednesday, October 6, 2010

विद्यालय भवन गिरा, बच्ची की मौत

मेहरमा :प्रखंड के डोय में सोमवार को तेज आंधी व भारी वर्षा के दौरान न्यू ऑल मंसूर एकेडमी नामक निजी स्कूल की छत व दीवार ढह गयी.

इसमें दब कर सात वर्षीया खुशी कुमारी की मौत गयी, जबकि तीन बच्चे घायल हो गये. घायलों में अकरम की हालत गंभीर है. घायलों का इलाज डोय के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है. बताया जाता है कि बच्चे स्कूल में पढ़ रहे थे.

इसी दौरान तेज आंधी व बारिश आयी, जिस कारण छत व दीवार ढह गयी. मलबे में दब जाने के कारण खुशी कुमारी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि नौ वर्षीय सूफिया, आठ वर्षीय मो अकरम व आठ वर्षीय मो कलाम घायल हो गये.

बच्चों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलने पर मेहरमा बीडीओ धीरेंद्र नारायण, थाना प्रभारी मंगला उरांव व पंचायत सेवक दीपक कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

गोड्डा के उपायुक्त को चमड़ी उधेड़ देने की धमकी

गोड्डा के उपायुक्त वीरेंद्र मिश्रा को सरकार में बैठे एक अति महत्वपूर्ण राजनेता ने चार अक्टूबर की रात मोबाइल पर हड़काया. मार कर चमड़ी उधेड़ देने की धमकी दी. घटना से आहत डीसी ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए मुख्य सचिव एके सिंह से गोड्डा से तुरंत तबादला करने की मांग की है.

एक पखवारे में राज्य में यह दूसरी घटना है
, जब किसी डीसी ने राजनेताओं की कार्यशैली के कारण जिले से ट्रांसफ़र मांगा है. पहली घटना हजारीबाग जिले की है, जहां डीसी विनय चौबे ने भाजपा नेताओं के आरोपों से दुखी होकर सरकार से तुरंत ट्रांसफ़र करने का आग्रह किया था.

मोबाइल पर मिली धमकी : डीसी की ओर से मुख्य सचिव को भेजी गयी जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे उनके मोबाइल पर उक्त राजनेता का कॉल आया. उन्होंने महागामा में एक जमीन के सर्वे सेटलमेंट के संबंध में उनसे मिलने आये व्यक्ति किरानी हांसदा के साथ हुए व्यवहार की जानकारी मांगी.